सोनौली, महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली वार्ड नंबर 11, बाल्मीकि नगर स्थित काली माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का नेतृत्व मुख्य सेवक देवेन्द्र जायसवाल स्वर्गीय रामचंद्र जायसवाल के सुपुत्र ने किया।
शोभायात्रा काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर एसएसबी रोड, बस स्टैंड होते हुए श्री रामजानकी मंदिर पहुँचा, जहाँ सेवकों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद शोभायात्रा नो मैन’स लैंड होकर पुनः काली माता मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। समापन के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।
मुख्य सेवक देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी काली माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें काली माता जी का बली भी दिया जाता है नगरवासियों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह से भाग लिया।”
मुख्य रूप से सेविका देवेंद्र जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल आकास मद्देशिया काली माता मंदिर के पुजारी केदाई तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।











