सोनौली महराजगंज
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेनी बाजार में शनिवार को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान तीन बोरी अवैध पटाखे बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा कारणों से सोनौली कोतवाली में जमा करा दिया गया है।
इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह और क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
प्रशासन ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री के भंडारण और बिक्री पर रोकथाम के लिए यह कार्रवाई की गई है। साथ ही बाजार के व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि बिना वैध लाइसेंस के पटाखों का भंडारण या बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।









