जामिया निजामीया शुकरौली में दस्तार बन्दी व निजामी कॉन्फ्रेंस 23 नवंबर को



सोनौली महाराजगंज। 


जामिया निजामिया शुकरौली में निजामी कॉन्फ्रेंस 23 नवंबर  को इशा की नमाज के बाद हजरत अल्लामा सुफी हबीबुर्रहमान रजवी सज्जादा नशीन दरगाह हजरत सूफी निजामुद्दीन अगया शरीफ की सरपरस्ती,हजरत अल्लामा इकबाल अहमद कादरी व शेर नेपाल हजरत अल्लामा सुफी मोहम्मद सिद्दीक खान की अध्यक्षता में होगी। हजरत मौलाना शमसुल हक निजामी प्रिंसिपल जामिया ने बताया की इसमें  हजरत अल्लामा सैफुल्लाह अलीमी कोलकाता


हजरत अल्लामा मुफ्ती खुर्शीद आलम मिस्बाही जामिया अमजदिया घोसी,हजरत अल्लामा मोहिब ए रसूल कादरी बलरामपुर का खिताब होगा। जबकि अमीर हम्ज़ा खलीलाबादी, सद्दाम हुसैन फैजी नातिया कलाम पेश करेंगे।और मौलाना अब्दुल सलाम फहीम बस्तवी कॉन्फ्रेंस  का संचालन करेंगे।

ईन के अलावा मौलाना सैयद अली निजामी लक्ष्मीपुर, मौलाना महबूब आलम बैरवा बनकटवा, मौलाना महफूज आलम मिस्बाही नोडी हवा, कारी गयासुद्दीन नूरी मुंगलहा, मौलाना बरकत हुसैन मिस्बाही कुल्लूही, मौलाना सैयद गुलाम हुसैन अध्यक्ष उलेमा काउंसिल नेपाल,और अन्य विद्वान सम्मेलन में भाग लेंगे।



प्रबंधक वाजिद अली अंसारी व अध्यक्ष मौलाना इश्तियाक अहमद कादरी ने लोगों से अपील की अधिक संख्या में पहुंच कर कॉन्फ्रेंस को कामयाब बनाऐं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.