अयोध्या श्रीराम मंदिर पूर्णता व गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर महराजगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

 



सोनौली महराजगंज

महराजगंज :: अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा हिंदू धर्म की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मंगलवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल के कैंप कार्यालय पर आयोजित हुआ, जहाँ फलदार आम का पौधा उनके पूज्य पिता विजय प्रकाश एवं माता गिरिजा देवी के कर-कमलों द्वारा रोपित किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरणीय संकट से गुजर रही है। जलवायु परिवर्तन और अनियमित मौसम चक्र मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है। पेड़ों की अनियंत्रित कटाई प्रकृति को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है, ऐसे में वृक्षारोपण समय की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है।


उन्होंने समाज के हर वर्ग — आमजन, सामाजिक संगठन, विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने की अपील की, ताकि पौधों को सुरक्षित रखते हुए उन्हें मजबूत और बड़े वृक्ष बनाया जा सके।


वृक्षारोपण के दौरान विजय प्रकाश और गिरिजा देवी ने भी पौधों की सुरक्षा, संरक्षण एवं नियमित सिंचाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनकी देखभाल भी उतनी ही अनिवार्य है।


इस अवसर पर अजय जायसवाल, निखिल जायसवाल, आर्यन जायसवाल, मनीष बेरीवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, राजन मद्देशिया, दिलीप गौड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण व उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.