सोनौली, महराजगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बाजार में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। बाजार के भीतर बिना किसी नियंत्रण के ई-रिक्शा का आवागमन न केवल जाम की समस्या को बढ़ा रहा है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं की वजह भी बन रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि कई ई-रिक्शा चालक नेपाली ग्राहकों को बहला-फुसलाकर नौतनवा बाजार तक ले जा रहे हैं, जिससे सोनौली के स्थानीय व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है। इस स्थिति से बाजार के व्यवसायियों में नाराज़गी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
नगर अध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया कि व्यापारियों का सुझाव है कि जैसे पहले बाबा लॉज के पास ई-रिक्शा और टैंपो को रोकने की व्यवस्था थी, वैसा ही पुनः लागू किया जाए। इससे न केवल बाजार में जाम की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकेगा, बल्कि सुरक्षा और सुगमता भी बनी रहेगी।










