नौतनवा, महराजगंज।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मंगलवार को नौतनवा थाने का वार्षिक निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था से जुड़ी सभी अहम व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने थाना परिसर में शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, मेस और बैरक सहित CCtNS सिस्टम तक का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टरों के रखरखाव और बंदियों की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
निरीक्षण के बाद एसपी ने थाना क्षेत्र में कार्यरत सभी चौकीदारों को बुलाकर उनकी कठिनाइयों को सुना। सर्दी से बचाव के लिए उन्हें अंगवस्त्र (शॉल) भी भेंट किए गए। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसपी सोमेंद्र मीना ने पुलिस टीम को अपराध नियंत्रण, जनता की सेवा और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और भरोसा बनाए रखना पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम, थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव सहित थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।








