सोनौली: ऑपरेशन ‘कार-ओ-बार’ के तहत पुलिस की कड़ी कार्रवाई, लगातार चेकिंग शुरू

 



सोनौली, महराजगंज।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर थाना सोनौली पुलिस द्वारा ऑपरेशन कार-ओ-बार के अंतर्गत सीओ अंकुर गौतम अभियान को तेज कर दिया गया है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर वाहन को बार बनाकर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग की जा रही है।



थाना प्रभारी अजित प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क के किनारे या सार्वजनिक जगहों पर कार में बैठकर शराब पीना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



पुलिस टीम द्वारा रोजाना शाम के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उल्लंघन करते पाए गए लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना एवं आवश्यक धाराओं में चालानी की कार्रवाई की जा रही है।


मौके पर कोतवाल सोनौली अजित प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी नवनित नागर, एसआइ प्रिया तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.