सोनौली/महराजगंज।
जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सोनौली में बन रहे नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट (ICP) का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एलगपियल (LPAI) के जेई कमल आर्या को निर्देशित किया कि निर्माण सामग्री और तकनीकी मानकों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने प्रस्तावित वाहन आवागमन व्यवस्था, टर्मिनल भवन के विभिन्न सेक्शन, तथा यातायात प्रबंधन के मॉडल पर विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने आईपीसीएल द्वारा निर्मित आवासीय कार्यालय और फायर ब्रिगेड भवन का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सरिया के रासायनिक उपचार न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि जंग लगी या बिना उपचार की गई सरिया का उपयोग तत्काल रोका जाए। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने एसडीएम नौतनवां को निर्माण कार्याें का नियमित निरीक्षण करने तथा प्रगति व अनियमितताओं की समय-समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा—
“जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता सर्वोपरि है, किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी।”
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवां सहित एलपीएआई के अधिकारी मौजूद रहे।







