सोनौली श्री रामजानकी मंदिर 20 वा स्थापना दिवस को लेकर मन्दिर परिषर में तैयारियां शुरू


सोनौली महराजगंज।


नगर की सबसे प्राचीन मंदिर श्री रामजानकी मंदिर के 20वे स्थापना दिवस को लेकर जहां मन्दिर में तैयारियां जोर पकड़ लिया है वहीँ धर्म प्रेमियों में काफी उत्साह दिखाई दिया।



जानकारी देते चले कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास के नेतृत्व में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


महंथ बाबा शिव नारायण दास जी महाराज ने बताया कि, इस अवसर पर संगीतमय श्रीमद् राम कथा, ज्ञान यज्ञ, अखंड हवन एवं संत समागम का आयोजन किया गया है। बताते चले कि, श्रीराम जानकी मंदिर के इस कार्यक्रम में नगर ही नही बल्कि नजदीकी गांव कस्बो के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। 



सनातन धर्म आयोजकों ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में सहभागी बनकर संगीतमय राम कथा का रसपान करने और पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।


स्थापना दिवस के मौके पर श्रीराम नगरी अयोध्या से पधारे राजहंस मानस मधुर मार्तण्ड जी महाराज द्वारा श्रीमद् राम कथा का प्रवचन किया जाएगा, कार्यक्रम का प्रारम्भ 23 जनवरी 2026 से होगी। कथा एवं धार्मिक अनुष्ठान 30 जनवरी 2026 तक चलेंगे, जबकि 31 जनवरी 2026 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


पूरे आयोजन को लेकर सोनौली क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गई है और राम नाम की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.