सोनौली, महराजगंज।
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी एवं मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनौली पुलिस को एक और सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनौली महेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में दिनांक 21 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम भगवानपुर टोला मदरी स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे से चार बोरी अवैध चीनी लावारिस अवस्था में बरामद की गई। बरामद चीनी को थाना सोनौली लाकर दाखिल किया गया।
अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु उक्त माल को कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।







