नौतनवां महराजगंज
नौतनवां कस्बे के परसोहिया मोहल्ले स्थित एक मदरसे में आज एक सराहनीय और मानवीय पहल देखने को मिली, जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सहयोग से एक फ्रीजर बॉक्स (मृत शरीर रखने हेतु) खरीदा और उसे समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर मदरसे में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक नेता वसीम खान का फूल-मालाओं से स्वागत कर समुदाय के लोगों ने आभार प्रकट किया।
जानकारी के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदाय के जागरूक नेता वसीम खान ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर यह पहल की।
उन्होंने बताया कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या अधिक है, फिर भी शव को सुरक्षित रखने के लिए कोई फ्रीजर उपलब्ध नहीं था।
वसीम खान ने बताया रात्रि में किसी की मृत्यु हो जाने पर शव को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ या अन्य अस्थायी साधनों का सहारा लेना पड़ता था, जो न केवल कठिन था बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी नहीं था। इसी जरूरत को महसूस करते हुए समाज के सहयोग से हमने यह फ्रीजर खरीदा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फ्रीजर अब पूरे समुदाय की सेवा में निःशुल्क उपलब्ध रहेगा, जिससे कोई भी परिवार आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ ले सकेगा।









