नेपाल
नेपाल भैरहवा पुलिस ने एक भारतीय नम्बर की बाइक पर सवार दो नेपाली युवको के पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद कर दोनो युवको को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार की दोपहर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा और अस्थाई पुलिस बिट गल्लामंडी रूपन्देही की एक संयुक्त पुलिस टीम ने वार्ड क्रमांक 4 उधोगपुरी, सिद्धार्थनगर नगर पालिका, जिला रूपन्देही में एक चेकिंग के दौरान एक नीले रंग के बैग में छिपाकर रखे गए 100 एम्पुल डायजेपाम, 100 एम्पुल फेनरगन और 100 एम्पुल न्यूफिन को बरामद किया, जिस पर प्यूमा लिखा हुआ था, जिसे हरिद्वार प्रसाद कुर्मी, 32, निवासी वार्ड नंबर 6, मरचवारी ग्रामीण नगर पालिका, जिला रूपन्देही चला रहा था। टीवीएस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 56 एम 6120 के पीछे सवार पिंटू यादव, 33, निवासी पिंटू यादव, 33, निवासी वार्ड नंबर 6 के साथ गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडियों के रास्ते तस्करी कर नेपाल पहुचे दोनो युवक के पास प्रतिबंधित नशीली इंजेक्सन बरामद कर भारतीय नम्बर बाइक की भी जाच किया जा रहा है।
.jpg)








