सोनौली महराजगंज
जिले के परिवहन विभाग ने बुधवार को कूट रचित परमिट पर नेपाल तक संचालित बस मालकिन पर सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। इसके लिए नवागत एआरटीओ की तरफ से तहरीर दी गई। एआरटीओ की कार्रवाई से निजी वाहन चालकों में खालबली मच गया है।
सोनौली बोर्डर पर 12 जुलाई को नेपाल जाते समय एक लग्जरी बस को एसएसबी ने संदेह के आधार पर रोक लिया। वाहन चालक ने विशेष परमिट दिखाया तो एसएसबी ने वाहन को जाने तो दिया लेकिन परमिट का विवरण व फोटो राज्य परिवहन आयुक्त को भेज दिया।
महराजगंज 14 जुलाई को आयुक्त स्तर से एआरटीओ को जांच के निर्देश पर दिए गए 15 को एआरटीओ की तरफ से रिपोर्ट प्रेषित की कि विशेष परमिट किसी उप संभागीय परिवहन कार्यालय से नहीं जारी किया गया बल्कि यह कूट रचित है। इस जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर एआरटीओ ने सदर कोतवाली में वाहन स्वामी पर केस दर्ज कराया गया है।
सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि आरटीओ महराजगंज की तहरीर पर गांधीनगर बस मालकिन श्रीमती देवी पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।









