सोनौली महराजगंज
आज दिनांक 17/7/25 को नौतनवा के बचपन स्कूल के बच्चों ने वर्ल्ड इमोजी डे सेलिब्रेट किया इस अवसर पर बच्चों को कई तरह के इमोजीस से परिचित कराया गया बच्चों को अलग अलग इमोजीस के मायने बताये गये सभी बच्चे येलो कलर की ड्रेस में थे और सभी ने अपने फेवरेट इमोजी का badge अपने हाथ में लिया था बच्चों ने इस तरह ग्रुप में अलग अलग इमोजीस के चित्र को देखा और उनके संकेत को समझा
डायरेक्टर अंजलि ने सभी को इमोजी डे के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि इमोजी हमारे डिजिटल वर्ल्ड कि अहम् भाषा है इस भाषा का ज्ञान हम सभी को होना चाहिये इमोजी हमारे संवाद का सबसे छोटा व सहज तरीका है इमोजी संवाद का सबसे प्यारा तरीका है इमोजी हमारी भावनाओ को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है
जहाँ लोग छोटी छोटी बातो की वजह से एक दुसरे से नाराज़ हो जाते है वही इमोजीस कि इस प्यारी भाषा ने इस नाराजगी को कुछ हद तक घाटाया है
डायरेक्टर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य कारण हमारे बच्चों को इस भाषा से परिचित करना था जिससे बच्चे इसके सही व गलत expressions को समझे और सेफ रहे
मोके पर बच्चों में मरियम, शिवांशी, शिवांश, शरन्या, रियान, अनामिका, अनाया, पियूष, पाखी, मन्नत, सिया, दिव्यांश, आनंद, आरोही, अनुष्का, रौनक, अद्विका, अनन्या, विनायक, रुद्रांश आदि थे 1टीचर्स में मोनिका, वैष्णवी, कृतिका, ईशा, साक्षी, मनिता, प्रीती, हर्षिता, रिंकल आदि लोग उपस्थित रहे ।












