सोनौली महराजगंज
नेपाल में एक निजी कार्य्रकम के लिए भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे सोनौली पहुची। इस दौरान उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। शुक्रवार को करीब तीन बजे सोनौली पहुची आम्रपाली की गाड़ी नेपाल कस्टम में उनके कर्मचारी और आयोजक भंसार बनवा रहे थे इस दौरान वह सोनौली पुलिस चौकी पहुची और लोगो से मिली सेल्फी लेने के लिए उनके प्रशंसकों की होड़ लगी थी। करीब आधे धंटे के बाद वह नेपाल भैरहवा स्थित एक होटल लिए चली गयी।









