सोनौली।महराजगंज
शुक्रवार की दोपहर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा नौतनवा द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत क्रॉस बॉर्डर मानव तस्करी केस की पहचान, बचाव और सुपिरदीगीनामा प्रक्रिया पर सशस्त्र सीमा बल के साथियों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम बी ओ पी डण्डा हेड एवं हरदीडाली में आयोजित हुआ। डंडा हेड बी ओ पी के सहायक कमांडेंट गुलाब यादव ने कहा कि यह अभिमुखीकरण कार्यक्रम से सशस्त्र सीमा बल के साथियों का क्रॉस बॉर्डर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर क्षमता बढ़ेगी, और साथ ही साथ पीडीता की पहचान करने में आसानी होगी। पी जी एस एस टीम ने उदाहरण और समूह चर्चा के माध्यम से भारत - नेपाल सीमा से हो रहे मानव तस्करी रोकने पर जानकारी देते हुए पीड़ित/पीडीता की पहचान, परामर्श और जनपद स्तर पर विभिन्न सम्बंधित विभिन्न हितभागीयो के बारे में बताएं। कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल, बी ओ पी डण्डा हेड के सहायक कमांडेंट गुलाब यादव, इंस्पेक्टर सौरभ कुमार , एस एस बी,बी ओ पी हरदीडाली इन्सपेक्टर, अविनेष कुमार, एस एस बी साथी, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के अंकित कुमार, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा चौधरी उपस्थित रहे।









