महराजगंज/सोनौली।
वार्ड नंबर 13 विस्मिल नगर के लोगों की मुसीबतें इन दिनों दुगुनी हो गई हैं। जिस पक्की सड़क पर लोग चैन से सफर करते थे, आज वही सड़क चिकनी मिट्टी से पटकर दलदल जैसी बन गई है। नगर पंचायत द्वारा पक्की सड़क पर मिट्टी गिरा देने से हालत यह हो गई है कि लोग पैदल चलने से भी कतराने लगे हैं।
लगातार हो रही बारिश ने सड़क को और भी खतरनाक बना दिया है। आए दिन बाइक सवार फिसलकर घायल हो रहे हैं। मोहल्ले के लोग गुस्से में हैं कि आखिर पक्की सड़क पर मिट्टी डालने की जरूरत क्यों पड़ी? समाजसेवी अहद खान ने नगर पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “यह भ्रष्टाचार का सीधा उदाहरण है। बरसात में सड़क पर चिकनी मिट्टी बिछाकर आम लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।”
स्थिति यह है कि हल्की बारिश होते ही सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है और वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक जाता है। पैदल चलने वालों तक को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि सड़क पर मिट्टी जमा रहने से लोगों के घरों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा, जिससे गलियों में गंदगी फैल गई है।
लोग कई बार मिट्टी हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन नगर पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराजगी बढ़ती जा रही है।
फिलहाल, विस्मिल नगर के लोग इस इंतजार में हैं कि कब उनकी पक्की सड़क से मिट्टी हटे और वे फिर से सुरक्षित सफर कर सकें।









