रूपन्देही (नेपाल)।
फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। रूपन्देही पुलिस ने चितवन जिला पुलिस कार्यालय के सहयोग से चितवन जिले के कालिका नगर पालिका-5 निवासी 50 वर्षीय हरि प्रसाद कंडेल को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस कार्यालय रूपन्देही के प्रवक्ता डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि आरोपी कंडेल कोच नेपाल प्राइवेट लिमिटेड कॉलेज का मालिक है। इससे पहले भी वह फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र रखने और फरार होने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
पुलिस का कहना है कि कंडेल फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार करने और बेचने के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। इस प्रकरण में और भी आरोपियों की तलाश जारी है।








