नौतनवां महराजगंज
नौतनवां। सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की अवैध कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। नौतनवा थाना क्षेत्र के मधुबन नगर, वार्ड नंबर 8 में छापेमारी कर 21 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार खाद की कालाबाजारी पर नकेल कस रहा है। एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी। मौके से बरामद खाद को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अवैध भंडारण में जो भी व्यक्ति शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से किसानों में राहत और कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है।









