भारत–नेपाल सीमा पर कपड़े की तस्करी तेज़

 


सोनौली (महराजगंज)।

भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सरहदी कस्बे सोनौली बॉर्डर पर इन दिनों कपड़े की तस्करी ज़ोरों पर है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि नगर के कुछ व्यापारी कपड़े का माल तस्करों को उपलब्ध कराते हैं, जिसे कैरिंग एजेंसियों और ई-रिक्शा के माध्यम से सीमा पार नेपाल पहुँचा दिया जाता है।


बताया जाता है कि तस्कर अक्सर फ़रेनी बाज़ार के रास्ते से माल ले जाकर नेपाल की मंडियों में खपाते हैं। इसमें छोटे वाहनों और ई-रिक्शों का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा है ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नज़र से बचा जा सके।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा पर लगातार सुरक्षा जांच और कस्टम विभाग की तैनाती के बावजूद यह अवैध कारोबार खुलेआम जारी है। इससे राजस्व को नुकसान के साथ-साथ स्थानीय बाज़ार पर भी असर पड़ रहा है।


व्यापारियों और निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सीमा पर निगरानी और सख़्ती बढ़ाई जाए ताकि कपड़े की अवैध तस्करी पर रोक लग सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.