सोनौली। महराजगंज
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। आगामी पर्वों को देखते हुए पुलिस प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त रूप से चौकसी बढ़ा दी है।
रविवार की शाम सोनौली कोतवाल अजित प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी वृजभान यादव तथा एसएसबी के जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में गश्त किया। इस दौरान नो-मैन्स लैंड से लेकर टेंपू स्टैंड, श्यामकाट, कैलाश नगर सहित आस-पास के बाजारों और गांवों तक पैदल गश्त की गई।
सुरक्षा बलों ने सीमा से होकर गुजरने वाले प्रत्येक यात्री और उनके सामान की गहन जांच की। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हुए, केवल संतुष्टिपूर्ण जांच के बाद ही लोगों को भारत या नेपाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
कोतवाल सोनौली ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए नेपाल सीमा से सटे गांवों और बाजारों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्गों के साथ-साथ छोटी सीमाओं पर भी एसएसबी और पुलिस जवान लगातार तैनात रहकर चौकसी कर रहे हैं।
सीमा क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और एसएसबी पूरी तरह तैयार हैं।











