नौतनवां महराजगंज
नौतनवां नगर स्थित बालवाटिका प्ले स्कूल में आज बच्चों ने बच्चों में लोकप्रिय विघ्नहर्ता गणेश जी की कलरफुल क्ले की सहायता से मूर्ति बनाया और अध्यापिकाओं की सहायता से गणेश जी की कई कहानियां सुन आनंद से भर उठें। आज
बच्चों को गणेश चतुर्थी पर आधारित कई शार्ट वीडियोस भी दिखाए गयें। साथ ही उन्होंने मोदक, मूषक, मुकुट जैसे कई नए शब्द भी सीखें। प्रधानाचार्या निधि उपाध्याय ने कहा कि गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर, मैं सबको बुद्धि के देवता, विघ्नहर्ता भगवान गणेश के जन्मोत्सव की हार्दिक
शुभकामनाएँ देती हूँ। यह त्योहार हमें प्रेरणा देता है कि हम भी गणेश जी के गुणों, जैसे बुद्धिमत्ता, साहस और धैर्य को अपनाएं और किसी भी मुश्किल से न घबराएँ। बाल गणेश के रूप में लक्षित और सिद्धार्थ शंकर ने सबका मन मोह लिया।
मिस अंकिता अग्रहरी ने भी बाल स्वरूप गणेश जी का पूजन अर्चन कर कहा कि हाथी के गुणों के समान, गणेश जी में बल, बुद्धि और धैर्य है। हमें उनके इन गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मैम निधि उपाध्याय, मिस अंकिता अग्रहरी, मिस माही शाह, मिस सनोबर खातून सहित सभी बच्चे और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहें।












