सोनौली श्री रामजानकी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व

 



सोनौली, महराजगंज।



सोनौली स्थित श्री रामजानकी मंदिर में मंगलवार को तीज का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर महिलाओं की भीड़ से गुलजार रहा। सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर निर्जला व्रत रखा और पति की लंबी आयु तथा वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भगवान शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना की।


धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने कठोर तप कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था, तभी से तीज व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। इस पर्व को “तीजा” नाम से भी जाना जाता है।


मंदिर में भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर श्री रामजानकी मंदिर के महंत एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल बाबा शिव नारायण दास ने कहा कि “तीज पर्व सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक है। इससे समाज में पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं।”


मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं और प्रसाद वितरण किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.