महराजगंज/सोनौली।
भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर प्रशासन ने आगामी गणेश चतुर्थी और बारावफात पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जनपदभर में फ्लैग मार्च, पीस कमेटी की बैठकें और सतर्कता अभियान चलाए जा रहे हैं।
मंगलवार शाम को प्रशासन ने स्पष्ट किया कि केवल परंपरागत आयोजनों को ही अनुमति दी जाएगी। किसी भी प्रकार के जुलूस या कार्यक्रम के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
सीमावर्ती संवेदनशील इलाकों में पुलिस और एसएसबी लगातार गश्त कर रही है। सोनौली अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार ने पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रशासन ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। धारा 107/16 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकों के जरिए शांति और सौहार्द का संदेश दिया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ। पूरे जिले को फिलहाल अलर्ट मोड पर रखा गया है।









