सोनौली महराजगंज
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व के व्यापारिक कस्बे सोनौली में बुधवार की देर शाम उस समय हलचल मच गई जब नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी अचानक बॉर्डर पर पहुंच गए। विधायक की अप्रत्याशित मौजूदगी से सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया।
हालांकि, बाद में स्पष्ट हुआ कि विधायक केवल रात में बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था और भारत की ओर की स्थिति को देखने की इच्छा से वहां पहुंचे थे।
इससे पहले विधायक त्रिपाठी सोनौली कस्बे के नव ज्योति स्कॉलर एकेडमी विद्यालय पहुंचे, जहां स्थानीय गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों और विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य शिरीष पांडे ने उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सभी उपस्थित नागरिकों से संवाद किया, उनका कुशल-क्षेम जाना और क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “हम जनता की समस्याओं को
प्राथमिकता पर लेकर समाधान के लिए तत्पर हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी समस्या लेकर सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। हम स्वयं लोगों के घरों तक जाकर उनकी बात सुन रहे हैं और समाधान का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और जनहित के कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवा नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप पांडे, गुड्डू पांडे, विद्यालय के शिक्षकगण, व्यापारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।











