बालवाटिका प्ले स्कूल में बच्चों ने हर्सोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन महापर्व*

 


नौतनवा महराजगंज


नौतनवां नगर स्थित बालवाटिका प्ले स्कूल में बीते शुक्रवार को बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। सबसे पहले बच्चों ने क्राफ्ट पेपर, मोती और लैस के सहायता से राखी बनाना सीखा उंसके बाद जब बच्चियों ने बच्चों की कलाइयों में राखी बांधा तो नन्हें मुन्ने बच्चों के चेहरे खिल उठें। मिस अंकिता अग्रहरी और मैम निधी उपाध्याय ने बच्चों को भाई बहन के अटूट प्रेम के बारे में बताया और राखी के धागे के महत्व को समझाया।अध्यापिका दीपमाला कान्दू और मिस सनोबर खातून ने बच्चों राखी बनाना सिखाया और मिस माही शाह ने बच्चों को रक्षाबंधन कार्ड बनाने में सहयोग किया। प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने कहा कि बच्चों में अपनी संस्कृति की भावना का विकास करने और रिश्तों के महत्व को समझाने का सबसे अच्छा पर्व रक्षाबंधन है।यह भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है। इस अवसर पर लक्षित,कृष्णा, सिद्धार्थ, मयंक,अनय, बालवीर, हरिओम,अवनी, अन्वी, वेदिका, अश्वी, यशस्वी, यश्वी, जाह्नवी, अब्यान, अद्यान, आयत, आकृति, दिव्य मणि, ऋषभ,रुद्रा, अनन्त सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.