सोनौलीमहराजगंज
सोनौली सीमा पर एसएसबी 22 वी वाहिनी की महिला जवानों ने ड्यूटी के दौरान छुट्टी नही मिलने पर साथी जवानों को राखी बाधी।
शनिवार की सुबह एसएसबी कैम्प कार्यालय मेन गेट पर एसएसबी महिला जवानों ने अपने साथी जवानों को राखियां बाधी। इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने कहा कि भाई-बहन के बीच प्रेम, स्नेह व सुरक्षा की भावना को मजबूत करने वाला रक्षाबंधन सामाजिक एकता व सदभाव के साथ साथ देश की एकता एवं अखंडता का संदेश देता है। इस अवसर पर रोशनी, मीरा, आसुरानी, अस्मृता, विजय सुंदर लष्मी, विजय लष्मी , , रस्मिता ,सलिनी वर्मा, अरुण गोगोई , अबू मंडेला, ए मंडल ,सुनील कुमार ,राकेस महतो ,कुलदीप राज, अरबिंद सहित कई लोग मौजूद रहे।







