ह्यूमन डवलपमेंट को बेहतर करने से दोनों देशों के रिश्तों में आएगी मजबूती
सचित्र- पत्रकारों से बातचीत के दौरान मौजूद सूर्य भूषाल एवं संस्था के सदस्य
सोनौली महराजगंज
भारत सरकार नेपाल के किसानों को अगर मदद के रूप में कार्य करता है तो नेपाल के किसानों के आय में वृद्धि होगी और दोनों देशों के बीच ह्यूमन डेवलपमेंट बेहतर होगा। नेपाल भारत मानव विकास एव एवं मैत्री संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य भूशाल ने शनिवार को नौतनवा में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि नेपाल के 15 लाख किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार कार्य किया जा रहा है।
सूर्य भूशाल ने कहा कि डिजिटल फार्मर मिशन के तहत किसान नेट लिमिटेड की स्थापना की गई है। जिसमें 15 लाख नेपाल के किसान जुड़कर लाभान्वित होंगे। जिससे 60 लाख परिवारों को रोजगार के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत से लगने वाले नेपाल सरहद की सीमा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एव बिहार की सीमा के नेपाली किसान अपने उत्पादकों का व्यापार भारत से सीधे तौर पर करेंगे। भारत सरकार के सहयोग के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे दोनों देशों के व्यापार को और बढ़ावा मिले साथ ही आपसी संबंध और बेहतर हो सके। संस्था की सदस्य उर्मिला भुरतेल ने कहा कि नेपाल कृषि के उत्पादकों को भारत में आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी स्वार्थ के भारत से सहयोग की आवश्यकता है। जिससे दोनों देशों की आर्थिक मजबूती व मित्रता को और प्रगाण करेगी। भारत सरकार तकनीकी, उन्नत बीज एवं सस्ता लोन उपलब्ध कराए तो दोनों देशों के मिलकर सरलता और सुगमता की राह आसान होगा। इस दौरान सदस्य ज्ञानू पौडेल, उर्मिला भूरतेल, जीत बराल मौजूद रही।









