नौतनवा महराजगंज
भारत से नेपाल तस्करी के जरिए भेजने के लिए रखी गई यूरिया खाद की एक बड़ी खेप को नौतनवा पुलिस ने शनिवार दोपहर को बरामद कर सीज कर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें बताया गया था कि तस्कर नेपाल भेजने की तैयारी में यूरिया खाद को नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर में छिपाकर रखे हुए हैं।
सूचना मिलते ही नौतनवा थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव व चौकी प्रभारी छोटेलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने एक लावारिस स्थान से 20 बोरी यूरिया खाद बरामद की। खाद को तत्काल कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि
बरामद की गई यूरिया खाद को धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत सीज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए खाद की पूरी खेप को नौतनवा कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।
पुलिस का मानना है कि यह खाद नेपाल तस्करी के लिए रखी गई थी, जिसे तस्कर सीमा पार पहुंचाना चाहते थे। समय रहते खाद पकड़ ली गई।









