सोनौली (महराजगंज)। नगर पंचायत सोनौली की 2 नंबर गली इन दिनों कचरे के अम्बार में तब्दील हो गई है। बीते दो दिनों से यहां न तो झाड़ू लगी है और न ही कचरा उठाया गया है। हालात इतने खराब हैं कि स्थानीय व्यापारी और राहगीर बदबू के चलते परेशान हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि गली में कचरे का ढेर बढ़ने से स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी बढ़ रहा है। व्यापारी सुगम जायसवाल ने बताया कि “दो दिनों से कोई सफाईकर्मी नजर नहीं आया और न ही कचरा उठाने वाली गाड़ी आई। बदबू इतनी है कि हमें अपने स्तर पर ही सफाई करनी पड़ी।”
लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और नियमित रूप से कचरा उठवाने की मांग की है।











