सोनौली (महराजगंज)। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 गौतम बुद्ध नगर और जानकी नगर वार्ड नंबर 10 व में श्री सुभाष चंद्र बोस स्कूल से आगे तक सड़क पर जलभराव और नाले के जाम होने की समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) को ज्ञापन सौंपा।
निवासियों का कहना है कि बरसात के दौरान सड़क पर पानी भरने से स्कूल के बच्चों और राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है। मोहम्मद सादाब शेख ने बताया कि कई बार नगर पंचायत को अवगत कराने के बावजूद अब तक नाले की सफाई और सड़क सुधार का कार्य नहीं हुआ।
लोगों ने कहा कि पानी जमने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।










