सोनौली:नवज्योति स्कॉलर अकादमी में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को दिया सुरक्षा व जागरूकता का संदेश

 


सोनौली महराजगंज

सोनौली:नवज्योति स्कॉलर अकादमी में आज स्थानीय कोतवाली थाने से पहुंचे पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने छात्राओं के बीच पहुँचकर खुलकर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी।


अकादमी पहुंचे पुलिस अधिकारियों में उपनिरीक्षक आर.सी. राय, सुश्री प्रिया तिवारी, दिलीप कुमार एवं महिला आरक्षी कोमल चौहान शामिल रहीं। सभी अधिकारियों ने अपने बहुमूल्य समय से छात्रों को जागरूक करने का कार्य किया।


उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय तथा मिशन शक्ति जैसी योजनाओं की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना और उन्हें कानून संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना रहा।


अकादमी की ओर से समस्त उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण सहित नागरिक पुलिस को इस सराहनीय पहल के लिए हृदय से आभार व कृतज्ञता व्यक्त की गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.