एसपी महराजगंज के निर्देश पर सीओ नौतनवा ने किया परसामलिक थाने का आकस्मिक निरीक्षण



महराजगंज।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने शनिवार को परसामलिक थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, अभिलेख, जनसुनवाई प्रकोष्ठ, महिला हेल्प डेस्क तथा मालखाना का बारीकी से निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान थाने में साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव एवं लंबित प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी ली गई। साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। सीओ ने मालखाने में रखे गए सामानों की स्थिति का भी जायजा लिया और सुरक्षा व पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया।


उन्होंने थानाध्यक्ष व संबंधित अधिकारियों को अभिलेख अद्यतन रखने, आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने तथा कानून-व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.