नौतनवा महराजगंज
नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की धर्मपत्नी के असमय निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। शनिवार की तीसरे पहर तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। इस दुखद समाचार के फैलते ही नौतनवा ही नहीं, बल्कि आसपास के पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
दिवंगत के आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है। सामाजिक, राजनीतिक और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को क्षेत्र में एक कर्मठ, मिलनसार और सरल स्वभाव के जनप्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है। उनके प्रति सम्मान और आत्मीयता रखने वाले लोग इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
जनपद के कई प्रमुख नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।









