नेपाल पोखरा।
नेपाल गेंजी आंदोलन के बढ़ते तनाव और हिंसक घटनाओं के बीच स्थानीय प्रशासन ने पोखरा में कर्फ्यू लागू कर दिया है। मुख्य ज़िला अधिकारी रुद्र देवी शर्मा ने यह आदेश जारी किया है, जो सोमवार से प्रभावी रहेगा।
प्रशासन के अनुसार कर्फ्यू शहीद चौक और उसके आसपास के इलाक़ों में लागू किया गया है। आदेश के दायरे में पूर्व में वाईचौक, पश्चिम में फिस्टेल चौक, उत्तर में भू-राजस्व कार्यालय और दक्षिण में राष्ट्र बैंक चौक तक का क्षेत्र शामिल है। कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति किसी भी तरह की भीड़, सभा या आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
गौरतलब है कि सोमवार को हुए गेंजी आंदोलन के प्रदर्शन के दौरान स्थिति बेकाबू हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर तोड़फोड़ की, जिसके बाद हालात नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।









