सोनौली महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर को दबोच लिया। मुठभेड़ करीब रात 2:30 बजे बसवार नहर पुलिया के पास हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलीम (28 वर्ष) निवासी पकड़ी खुर्द, कोतवाली थाना क्षेत्र, महाराजगंज के रूप में हुई है। आरोपी पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था।
मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से सलीम घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी परतावल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।









