सोनौली महराजगंज
नेपाल में कर्फ्यू और हिंसा के कारण सोनौली सीमा पर बीते तीन दिनों से ट्रक चालक, यात्री और पर्यटक परेशान हैं। इस स्थिति को देखते हुए बबलू सिंह लाल सिंह चोधरी के अगवाई में सोनौली कस्बे में राहत शिविर स्थापित कराया है।
इस शिविर में फंसे लोगों के लिए निःशुल्क भोजन, पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार सबसे अधिक दिक्कत ट्रक चालकों और बाहर से आने वाले यात्रियों को हो रही थी। जानकारी मिलने पर मंत्री ने तुरंत राहत शिविर लगाने के निर्देश दिए।
शिविर में किराए की भी व्यवस्था है ताकि जिन भारतीय नागरिकों के पास आने-जाने का किराया नहीं है, उन्हें सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँचने में मदद मिल सके। इस मौके पर लाल चंद चौधरी, बबलू सिंह, प्रेम जायसवाल, जुगुल किशोर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







