सोनौली, महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 1 सीमालिपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। वार्ड की नालियां कचरे से जाम पड़ी हैं, जिनसे दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं की गई है।
एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के इस वार्ड की स्थिति ठीक नही है। गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
वार्ड सभासद प्रतिनिधि रामअचल ने बताया कि “कई बार नगर पंचायत अधिकारियों से सफाई की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं,
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है ताकि बीमारियों का प्रकोप न बढ़े।









