सोनौली महराजगंज
लक्जरी और किफायती दुकान के चक्कर में व्यापारियों की गाढ़ी कमाई दाव पर आ गई प्रतीत होती नजर आती है, विदित हो की, दूसरे पंचवर्षीय कार्यकाल में भी व्यापारी अपने नाम के आवंटित दुकानों की राह देख रहे है, बताया जाता है कि, प्रथम वर्ष में ही निर्माण पूर्व से व्यापारी प्रस्तावित नगर पंचायत कार्यालय में अपने दुकानों की बुकिंग कर भारी भरकम शुल्क अदा कर दिया था, मगर दूसरे पंचवर्षीय सत्ता परिवर्तन के बाद आस टूटने की भनक उठ रही है।
जानकारी देते चले की, नगर पंचायत सोनौली में प्रस्तावित दो से तीन मंजिला नगर पंचायत कार्यालय में व्यापारियों को भब्यता और लक्जरी कॉम्प्लेक्स में दुकानों के लिए व्यापारियों को आमंत्रित कर निर्माण से पूर्व ही तत्कालीन चेयरमैन प्रतिनिधि ने एक विशेष योजनान्तर्गत दुकानों की आवंटन कार्य पूर्ण कर लिया था, अपने दूरदर्शी नजर और नगर ही नही बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकाश पुरुष के नाम से प्रख्यात नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने नगर को एक विकशित नगर की ऒर लेकर चलने लगे, विकाश की पथ पर चल रहे नगर पंचायत सोनौली के सपने स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी के दविंगत होने के बाद टूटने लगे, वही बहुप्रतीक्षित नगर पंचायत कार्यालय अर्धनिर्मित आज भी नजर आती है।
बताते चले की, नगर के आम नागरिकों से लेकर व्यापारियों में लोकप्रिय स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी ने व्यापारियों के लिए एक भब्य और लक्जरी कॉम्प्लेक्स का सपना देखा, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर नगर पंचायत सोनौली कार्यालय की नींव रखी और समय से निर्माण कार्य शुरू हुआ मगर उनके द्विङ्गत होने के बाद और दूसरे पंचवर्षीय कार्यकाल में अब व्यापारियों की लाखों रूपये डूबने के संकेत मिल रहे है।
जानकार सूत्र बताते है कि, नगर पंचायत सोनौली में तैयार दुकानों की आवंटन प्रक्रिया नये सिरे से किया जाना है, हलाकि अभी तक इसकी पुष्टि की आधिकारिक सुचना नही मिली है, मगर कयासों का बाजार गरमाया हुवा है। वही जिन व्यापारियों ने नगर पंचायत भवन में दुकानों के लिए लाखों रूपये अदा किया था अब उनका धन डूबने की कगार पर है।
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या पुराने व्यापारियों को दुकान मिलेगा या नए नामो की लाटिरी के आधार पर आवंटन प्रक्रिया शुरू होगा। वही पूर्व अदा किये व्यापारियों में संसय की स्थिति बरकरार है।
.jpg)






