नौतनवा के बचपन स्कूल के बच्चों ने फ्लावर्स डे धूमधाम से मनाया

 




नौतनवा महराजगंज


आज दिनांक 12/12/25 को नौतनवा के बचपन स्कूल के बच्चों ने फ्लावर्स डे सेलिब्रेट किया  इस अवसर पर बच्चों को फ्लावर्स के हिन्दी व इंग्लिश नाम व उनके रंग के बारे में बताया गया  बच्चों को फूलों की खुशबू से अवगत कराया गया  बच्चों को स्पर्श करा कर भी फूलों के बारे में बताया गया 1बच्चों ने अलग अलग तरीके से फूलों के बारे में सीखा  बच्चे रंग बिरंगी पोशाको में बहुत सुन्दर व आकर्षक लग रहे थे  बच्चे हाथों में पोस्टर, फ्लावर आदि  लेकर एक दुसरे को फ्लावर्स के बारे में बता रहे थे  बच्चों ने स्लोगन्स के जरिये  मैसेज कन्वे किया और लोगो को जागरूक किया  save us, water us, plant us, protect us, don't pluck us, don't crush us etc.


Director Anjali ने बताया कि इस तरह के आयोजन हम बच्चों को बहुत कुछ सिखाते हैं  बच्चे चीज़ो  को  प्रैक्टिकली एक्सपीरियंस करते हैं प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस से बच्चों को चीज़े लाइफ लॉन्ग याद रहती हैं  बच्चों का सेंसरी डेवलपमेंट होता है 1 बच्चे ग्रुप स्टडी करना, एक दुसरे की हेल्प करना, सी & स्पीक करना आदि सीखते है 



इस मौके पर बच्चों में श्री, आरुहि, अद्रीका, रियान, श्रीआशश्वी, ऋषिका, ईशानवी, कबीर, वेदांश, दिव्यांश, सिया, वेदिका, प्रशांत, प्रिशा, रूद्र, कार्तिक, तेजस्वीनी, हर्षिता, आरव आदि थे  टीचर्स में मोनिका, वैष्णवी, तेजस्वी, प्रियंका, अंजली, मनिता, प्रीती, इशिता, अंशिका, रिंकल, श्रद्धा लोग उपस्थित 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.