सोनौली महराजगंज
खांडल विप्र विश्व परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से जयपुर निवासी सुनील खांडल को निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। सुनील संगठन की स्थापना से ही इसकी मज़बूत धुरी रहे हैं और परिषद के विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा सक्रिय एवं कर्मठ भूमिका निभाते आए हैं। समाज सेवा के प्रति आपकी निरंतर निष्ठा और विभिन्न सामाजिक संगठनों में प्रमुख पदों पर कार्य करना आपको और भी विशेष बनाता है।
चुनाव अधिकारी श्री दिनेश जी ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुनील जी को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर कोर कमेटी अध्यक्ष बाबूलाल निवर्तमान अध्यक्ष नवल पूर्व कोर कमेटी अध्यक्ष गिरिराज युवा अध्यक्ष योगेश जी, संरक्षकगण सत्यनारायण रामगोपाल मुरली नरेश , पंकज विजय , गोविंद कैलाश भागीरथ , नरेश चोटियां, तथा शांतनु, मनोज मनीष , राजेश , युवराज सौरभ निर्मल सुमन शिप्रा ,गीतिका , आशा उमा चंदा सहित प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।
सुनील ने जताया आभार
सर्वसम्मति से मिले समर्थन के लिए सुनील जी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले कार्यकाल में संगठन के विस्तार, सामाजिक सरोकारों और विभिन्न जन-हित कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आंशिक कार्यकारिणी की घोषणा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी आंशिक कार्यकारिणी की भी घोषणा की—
एड. नरेश रूंथला – महामंत्री
शिव भगवान जी एवं रमेश बाबू जी – कार्यकारी अध्यक्ष
अनुसिया जी बोचीवाल – महिला अध्यक्ष
विजय श्रोत्रिय – कोषाध्यक्ष
योगेश जोशी – उपाध्यक्ष
पंकज डिडवानिया – वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मुख्यालय
संगठन के विस्तार की जानकारी
उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक जी जोशी ने बताया कि खांडल विप्र विश्व परिषद पिछले 10 वर्षों से निरंतर प्रयासों के साथ न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपना संगठनात्मक विस्तार कर चुकी है। समाज के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता लगातार विविध सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन से स्पष्ट होती है।







