सोनौली व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर हुई बैठक

 




सोनौली। महराजगज

सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रखने एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सोनौली कोतवाली परिसर में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम ने की, जिसमें स्थानीय व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।


बैठक के दौरान कस्बे में लगने वाले जाम, सड़क किनारे अतिक्रमण तथा उससे उत्पन्न होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा हुई। क्षेत्राधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो और व्यापारियों व आम जनता को राहत मिल सके।


इस अवसर पर कोतवाल महेन्द्र कुमार मिश्रा, ईओ सोनौली राहुल यादव, चौकी प्रभारी नवनीत नगर, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, सभासद आमिर आलम, विजय रौनियार, रामानन्द, मुकेश जायसवाल, जगदीश प्रसाद, आनन्द कुमार, श्रीनिवास बैजनाथ कौशल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


बैठक के अंत में अधिकारियों ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.