भारत–नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार

 



सोनौली, महराजगंज।


भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोनौली इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर पुलिस और इमिग्रेशन आव्रजन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीणा (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।


अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा श्री अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनौली महेंद्र कुमार मिश्र द्वारा गठित विशेष टीम ने 27 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान इस मामले का खुलासा किया।


इमिग्रेशन जांच के दौरान एक महिला संदिग्ध अवस्था में पाई गई, जिसकी पहचान शर्मीला लामा पुत्री कवांग दोर्जे लामा, निवासी नया गांव देउपुर, जिला कावेरेपालन चौक (नेपाल) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से भारतीय पासपोर्ट संख्या T6925385 एवं आधार कार्ड संख्या 8624-5791-6790, जो सोनीय श्रेष्ठा के नाम पर बने थे, बरामद किए गए।


पुलिस जांच में सामने आया कि नेपाल सरकार के नियमों के अनुसार नेपाली महिलाओं का हांगकांग में घरेलू कार्य हेतु जाना प्रतिबंधित है। आरोप है कि अभियुक्ता ने हांगकांग जाने के उद्देश्य से अपने संपर्कों के माध्यम से नाम परिवर्तित कर कूटरचित भारतीय दस्तावेज तैयार कराए और उनका अवैध रूप से प्रयोग कर रही थी।


पूछताछ और दस्तावेजों की तस्दीक के बाद महिला को थाना सोनौली लाया गया, जहां उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 125/2025 अंतर्गत धारा 318(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद उसे अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय सदर, महराजगंज रवाना कर दिया गया।


इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय फर्जी दस्तावेज गिरोहों पर नकेल कसने में पुलिस को बड़ी सफलता मानी जा रही

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.