सोनौली/महराजगंज।
शनिवार शाम सोनौली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम करीब 6:15 बजे गजरजोत स्थित काली मंदिर के पास की है।
मृतक की पहचान इंद्रजीत यादव (45 वर्ष) पुत्र रामनयन यादव, निवासी वार्ड नंबर 1, सोनौली के रूप में हुई है। बताया गया कि इंद्रजीत यादव शनिवार शाम घर से दूध सप्लाई करने के लिए साइकिल से निकले थे। इसी दौरान सड़क पार करते समय पीछे से तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि इंद्रजीत यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक को बरामद कर लिया है, जबकि बाइक चालक के नेपाल फरार होने की चर्चा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।







