सोनौली, महराजगंज।
77 वॉ गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोनौली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा राम जानकी मंदिर चौराहे पर भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंडल के वरिष्ठ सदस्य श्याम नारायण त्रिपाठी ने 77वाँ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमें ईमानदारी, एकता और राष्ट्रभक्ति के साथ देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
झंडारोहण के बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष बबलू सिंह, रामानन्द रौनियार, सपा नेता बैजु यादव, अमीर आलम सहित कई व्यापारी नेता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नारों और उत्साह से सराबोर रहा।
सोनौली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के इस आयोजन ने नगर में राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दिया।








