सोनौली, महराजगंज।
सोनौली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर लक्ष्मी फैशन के सामने सुबास जायसवाल के नेतृत्व में भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के माहौल में उपस्थित लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। विशेष रूप से बच्चों को कॉपी और पेन वितरित कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सुबास जायसवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमें ईमानदारी, एकता और राष्ट्रभक्ति के साथ देश के विकास में निरंतर योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, कौशल अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में देशभक्ति का उत्साह और राष्ट्रीय एकता की भावना देखने को मिली।








