सोनौली, महराजगंज
स्थानीय कोतवाली परिसर में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और ठेला-रेहड़ी व पटरी पर अतिक्रमण को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ई-रिक्शा चालक बाजार के अंदर बेवजह प्रवेश कर जाम और अव्यवस्था पैदा कर रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि बबलू सिंह, सुभाष जायसवाल, विजय रौनियार और सपा नेता बैजू यादव ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों को बाजार के भीतर आने से रोकना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारियों का समान सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ही टेंपू स्टैंड पर ही उतारा जाए। ताकि जाम की समस्या खत्म हो जाये।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने ई-रिक्शा चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाबा लाज तक ही ई-रिक्शा जाएंगे, उससे आगे जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में नगर अध्यक्ष बबलू सिंह, सुभाष जायसवाल, नीरज जायसवाल, रामानंद जायसवाल, शंभू जायसवाल, सपा नेता बैजू यादव, राजकुमार नायक, अनंत जायसवाल, गुरु मद्धेशिया सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
सभी ने एकमत से व्यवस्था सुधारने और बाजार को सुचारू रूप से संचालित करने पर सहमति जताई।







