सोनौली, महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी सोनू साहू का जन्मदिन सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नौनिया स्थित उनके आवास पर केक काटकर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान शुभचिंतकों और परिजनों ने सोनू साहू के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे माहौल में उत्साह और अपनापन देखने को मिला।
इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल,सन्नी अग्रहरी सुनील पहलवान सहित साहू परिवार के लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सोनू साहू को जन्मदिन की बधाई दी और उनके सामाजिक योगदान को सराहा।
जन्मदिन समारोह सादगीपूर्ण लेकिन उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।








