नेपाल मैत्री बस से 57 लिथियम बैट्री बरामद, तस्करी का खुलासा – एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार

 


सोनौली (महराजगंज)।

अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर शनिवार की दोपहर एसएसबी 22वीं वाहिनी और कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल नम्बर की एक मैत्री बस से भारी मात्रा में लिथियम आयरन रिचार्जेबल बैट्री बरामद की है। इस मामले में टीम ने एक नेपाली नागरिक को मौके से गिरफ्तार किया है।


खबरों के अनुसार, सोनौली मुख्य गेट पर एसएसबी और कस्टम विभाग की टीम नियमित जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान नेपाल नम्बर की मैत्री बस (लू 2 ख 6633) सीमा पर पहुंची। गुप्त सूचना के आधार पर जांच की गई तो नो-मेंस लैंड पर अवैध सामान उतारने की कोशिश पकड़ी गई। तलाशी में बस से 57 पीस लिथियम आयरन रिचार्जेबल बैट्री बरामद हुई।


गिरफ्तार युवक की पहचान विष्णु बहादुर (38 वर्ष), निवासी बड़ागांव-08, जिला गुल्मी, लुंबिनी, नेपाल के रूप में हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह सामान उसे दिल्ली के करोलबाग निवासी राजू शर्मा से मिला था और इसे नेपाल के बुटवल स्थित ग्रीन राइड पावर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक विजय खनाल को पहुंचाना था।


एसएसबी इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं बरामद बैट्रियों को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है।


इस कार्रवाई से सीमा पार तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और जांच एजेंसियां अब दिल्ली और नेपाल में जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.