सोनौली महराजगंज
भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी की टीम ने रूटीन जांच के दौरान नेपाल निवासी 34 वर्षीय प्रकाश थापा के पास लंदन निर्मित अवैध मिनी 4K DJI ड्रोन बरामद किया। ड्रोन बैग की एक्स-रे स्कैनिंग में पकड़ा गया। युवक ने बताया कि यह ड्रोन उसके लंदन निवासी मित्र ने काठमांडू पहुंचाने के लिए दिया था। एसएसबी ने उसे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सौंप दिया।









